logo

देहरादून/स्थानीय (4 मई 2025) : श्याम बाबा सेवा समिति की बैठक आज शाम 7 बजे देहरादून के खुरबुरा क्षेत्र में, मंदिर विकास पर होगा मंथन.

देहरादून/स्थानीय (4 मई 2025):
श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में आज शाम 7 बजे देहरादून के खुरबुरा क्षेत्र स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में समिति के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और 6 जून 2025 को प्रस्तावित मंदिर उद्घाटन समारोह की तैयारियों पर विशेष चर्चा की जाएगी।

समिति के संयोजक अमित कुमार (मीतु) ने बताया कि यह बैठक मंदिर विकास और समिति के विस्तार से जुड़ी योजनाओं को मूर्त रूप देने हेतु बुलाई गई है। उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं की सुविधाओं और मंदिर की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सभी भक्तों से निवेदन है कि बैठक में समय पर पहुंचकर अपने सुझाव अवश्य साझा करें।”

बैठक में मंदिर के सौंदर्यीकरण, भक्तों की सुविधाएं, सेवा प्रबंधन और आगामी भजन संध्या जैसे आयोजनों की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा। खुरबुरा क्षेत्र के स्थानीय भक्तों और समिति सदस्यों में इस बैठक को लेकर विशेष उत्साह है।

स्थान: खाटू श्याम मंदिर परिसर, खुरबुरा मोहल्ला, देहरादून
समय: शाम 7:00 बजे
दिनांक: 4 मई 2025

Posted by - Sarthak Bhatt (Editor in Chief)
UKD News - Uttarakhand

56
11302 views