logo

पोर्टल की ख़बर का असर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर ने निगरानी के लिए बनाई कमेटी

कानपुर नगर 04/05/2025 , ज्ञात हो कि पिछले माह 07 अप्रैल 2025 को एक पोस्ट किया था। रामगंगा नहर और उद्योग कुंज पनकी साइड 5 कानपुर के बीच रसायन कचरा, इस पर कानपुर प्रशासन ने बड़ी कारवाही करने हेतु कमेटी बनाई है जो कि पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले लोगों को दंडित करने में प्रशासन की मदद करेगी। ज्ञात हो कि पुरानी बैटरी से निकला हानिकारक कचरा, प्लास्टिक कचरा, अधिक मात्रा में खुले में फेंक दिया जाता है, जला दिया जाता है जिससे वातावरण प्रदूषित होता है। बरसात के समय यह कचरा भूजल स्तर तक पहुंच जाने से जल प्रदूषित करता है जिससे आस पास के क्षेत्र में लोगों को गम्भीर और असाध्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। आस पास के करीब 3 किलो मीटर तक पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अजीत कुमार सुमन ने दैनिक जागरण कानपुर को जानकारी दी। यह मुहिम चलती रहे और समस्या का स्थाई हल हो ऐसी आशा के साथ आप के माध्यम से बार बार अवगत कराते रहेंगे।

4
257 views