
समुद्र तट की सुंदरता बिगाड़ेगा बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक प्रोजेक्ट!....
समुद्र तट की सुंदरता बिगाड़ेगा बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक प्रोजेक्ट!.........
मुंबई...प्रतिदिन लाखों लोग जुहू बीच पर घूमने के लिए आते हैं और सनराइज (सूर्योदय) व सनसेट (सूर्यास्त) का लुत्फ उठाते है। अब यह नजारा ज्यादा दिन तक नहीं मौजूद रहेगा, क्योंकि महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसआरडीसी) यहां बांद्रा -वर्सोवा कोस्टल रोड बनाकर यह सुंदर दृश्य को खत्म करने वाली है। अब सैलानियों को जुहू बीच का सनसेट भूलना पड़ेगा, क्योंकि इसकी जगह ब्रिज पर वाहन देखे जाएंगे।
दरअसल, अंधेरी के रहनेवाले हिमांशु मेहता व उमेद न्हाटा ने एडवोकेट जश गांधी के माध्यम से मुंबई हाइ कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने मांग की थी कि बांद्रा-वर्सोवा कोस्टल ब्रिज का जो हिस्सा जुहू बीच के से होकर गुजरेगा उसे ऊपर से नहीं, बल्कि टनल बनाया जाए, ताकि जुहू बीच का दृश्य खराब न हो। इस मामले में मुंबई हाइ कोर्ट ने इस याचिका का निपटान करते हुए कहा कि याचिकाकर्ताओं को मंत्रालय के बाहर भूख हड़ताल करनी चाहिए। सिर्फ सीनरी खराब होने से सार्वजनिक बुनियादी ढांचा (पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्टर) को बनने से रोका नही जा सकता है। याचिकाकर्ता हिमांशु मेहता ने बताया कि एक लाख करोड़ रुपए खर्च करके भी प्राकृतिक सुंदरता को हासिल नहीं किया जा सकता है। हमारा प्रयत्न है कि जुहू बीच की सुंदरता खराब न हो और सरकार को टनल बनाने पर विचार करना चाहिए।