
रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ ने उड़ाए होश!.. एजाज खान के कहने पर लड़के और लड़कियों ने दिखाए गंदे पोज....
रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ ने उड़ाए होश!.. एजाज खान के कहने पर लड़के और लड़कियों ने दिखाए गंदे पोज..........
मुंबई..एक्टर और बिग बॉस फेम एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ अश्लील कंटेंट के चलते विवादों में है। बढ़ते विवाद के बाद शो के सभी एपिसोड्स को उल्लू ऐप से भी हटा दिया गया है। साथ ही एजाज और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज हो चुका है। अब इस पूरे विवाद पर शो में शामिल एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने रिएक्ट किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ के कुछ अश्लील क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें एजाज लड़कियों से कैमरे पर कपड़े उतारने को कहते दिखे थे। शो में इंटीमेट पोजिशन्स को लेकर भी टास्क दिए जा रहे थे। वायरल वीडियो के बाद शो विवादों में घिर चुका है। सोशल मीडिया पर एजाज खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मगर ‘हाउस अरेस्ट’ की वायरल क्लिप में नजर आर्इं फेमस एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने शो का बचाव किया है। एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि चुनिंदा शो को टारगेट करने की बजाय, ओटीटी शो के लिए सेंसर बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए, जो कंटेंट पर फैसला ले सके।
एनसीडब्ल्यू ने उल्लू ऐप के सीईओ, एजाज खान को भेजा समन
कई राजनीतिक हस्तियों ने भी ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लील कंटेंट की आलोचना की थी, वहीं दूसरी तरफ नेशनल कमिशन फॉर वुमन ने उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान को २ मई को समन भेजा था। दोनों को ९ मई तक कमिशन के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है। उल्लू ऐप पर अश्लीलता पैâलाने का आरोप है। समन के मुताबिक, २९ अप्रैल २०२५ को शो की एक शॉर्ट क्लिप वायरल हुई, जिसमें एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट्स को वैâमरा के सामने प्राइवेट इंटीमेट पोज करने को कहते दिखे। कंटेस्टेंट्स के अनकंफर्टेबल होने और टास्क न करने की बात को इग्नोर किया गया।
‘हाउस अरेस्ट’ शो को बिग बॉस और लॉकअप शो की तर्ज पर डिजाइन किया गया था। बताया गया कि ये एक बोल्ड और अनसेंसर्ड रियलिटी शो है। शो में गहना वशिष्ट, नेहल वडोदिया और अभा पॉल जैसी बोल्ड एक्ट्रेसेज के अलावा हुमेरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, ऋतु राय, अयूषी भौमिक, सिमरन कौर, जोनिटा डिक्रूज और नैना छाबड़ा ने भाग लिया है। मेल कंटेस्टेंट्स में राहुल भोज, संकल्प सोनी और अक्षय उपाध्याय जैसे न्यूकमर्स के नाम शामिल हैं।