logo

क्रांतिकारी पर्वतारोही स्व. नीतीश दहिया फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क जल सेवा टैंकर का किया शुभारंभ।

क्रांतिकारी पर्वतारोही स्व. नीतीश दहिया फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क जल सेवा टैंकर का किया शुभारंभ।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

*गांव मटिण्डू के पूर्व सरपंच राकेश दहिया के सवर्गीय पिता पहलवान रघबीर दहिया के नाम पर फार्म हाऊस का हुआ उद्घाटन।

खरखौदा: क्रांतिकारी पर्वतारोही सवर्गीय नीतीश दहिया फ़ाउंडेशन क्षेत्र मे लगातार अनेकों सामाजिक पहलों की शुरुआत की हैं। इसी कड़ी में अब क्रांतिकारी पर्वतारोही सवर्गीय नीतीश दहिया फ़ाउंडेशन ने नि:शुल्क टैंकर जलसेवा की शुरुआत भी की है।इसके साथ ही गांव मटिण्डू के पूर्व सरपंच राकेश दहिया के सवर्गीय पिता पहलवान रघबीर दहिया के नाम पर फार्म हाऊस का भी उद्घघाटन किया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि सवर्गीय पर्वतारोही नीतीश दहिया सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता था और जिन्होंने बाद मे पर्वतारोहण के क्षेत्र मे अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। अब पिछले 3 साल से क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों और सामाजिक विभूतियों द्वारा क्रांतिकारी पर्वतारोही सवर्गीय नीतीश दहिया फ़ाउंडेशन की शुरुआत की है।

जो कि समाज सेवा के क्षेत्र मे बहुत अच्छा कार्य कर रहीं है। जिसे जीवन रक्षक फाउंडेशन रोहट और गरीब कल्याण संस्था पीपली जैसी प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओ का भी लगातार सहयोग और समर्पण प्राप्त होता है। निशुल्क जलसेवा टैंकर और फार्म हाऊस का उद्घघाटन विधायक खरखौदा, राई विधायक कृष्णा गहलावत, जिला परिषद चेयरमैन राजबीर दहिया, ब्लॉक समिति चेयरमैन सते रोहट, चेयरमैन हीरालाल इंदौरा और शक्ति ठेकेदार द्वारा रिबन काटकर किया गया।

इस दौरान भारी संख्या मे विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

891
25062 views