
हमीरपुर:गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग,पांच घर जले,बिजली नहीं होने से नहीं चल सके समरसेबल. ..
मौदहा हमीरपुर।रविवार सुबह कस्बे में आग की खबर से हड़कंप मच गया और आनन फानन में कोतवाली पुलिस, फायर ब्रिगेड और मोहल्ले के युवाओं की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने पांच घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।हालांकि सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
कस्बे के मोहल्ला उपरौस नयी बस्ती मलीकुआ चौराहा के निकट सीवी पुत्र खुदाबख्श के मकान में रविवार सुबह गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।गैस सिलेंडर में लगी आग और घर में रखे कुछ और गैस सिलेंडर के कारण लोग दहशत में आ गए और घर के अंदर जाने से बचने लगे इसी बीच जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।हालांकि आग की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम के साथ मोहल्ले के युवाओं ने जान जोखिम में डालकर लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक मकान के किराएदार मोहम्मद ताहिर पुत्र यासीन,शरीफ पुत्र बफाती,शन्नो पुत्री रहमान,सितारा पत्नी इस्लाम और प्रभुलाल पुत्र मंगी के घर गृहस्थी का लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया।वहीं राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।वहीं लोगों का मानना है कि यदि रविवार को बिजली आपूर्ति चालू रहती तो मोहल्ले में लगे समर सेबल के माध्यम से जल्दी आग पर काबू पाया जा सकता था।लेकिन बिजली नहीं होने के कारण पानी की सुविधा नहीं हो सकी जिससे आग को भड़कने का मौका मिल गया।इस सम्बंध में नायाब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता ने बताया कि आग लगने की उन्हें जानकारी मिली है तो तत्काल विभागीय कर्मचारियों को आग से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए भेजा है और सरकार से पीड़ितों को हर सम्भव सहायता दिलाने का काम किया जाएगा।