logo

बेगूसराय के पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने कहा की वक्फ कानून के पीछे सरकार की नियत ठीक नहीं है।

बेगूसराय की पूर्व विधायक ने कहा वक्फ कानून के पीछे सरकार की नीयत संदेहास्पद है। संवैधानिक प्रक्रियाओं, परम्पराओं से इतर इस कानून की नीयत विभाजनकारी और मंशा वक्फ की सम्पति की लूट खसोट है। धर्म इस देश में हमेशा से निजी मसला रहा है जिस पर क़ानून की आड़ में खलल डालने का सरकारी इरादा जगजाहिर हो चुका है। धार्मिक रूप से अबतक प्रतारित किये जा रहे वर्ग विशेष के आर्थिक और सामाजिक हित को अब निशाने पर लिया गया है। संसद में राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दलों ने इस कानून पर जो रुख तय किया है हम सब उस पर कायम और अडिग हैं।
वक्फ कानून की वापसी तक़ हमारी मांग खुली और सार्वजनिक है..
@NEWS OF BEGUSARAI
@REPORT BIKRAM KUMAR SINGH
#BEGUSARAI
#वक्फ_कानून Amita Bhushan राष्ट्रीय जनता दल BJP Bihar Indian National Congress Indian National Congress - BIHAR

2
63 views