logo

बृजमनगंज:मां ने समझा पुत्र की हुई हत्या 17 माह बाद पुत्र लौटा जिंदा

थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे एक मामला प्रकाश में आया गुमशुदा की मां ने अपने ही लड़के बहु तथा उसके मेंली मददगार कुल चार लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव छुपाने के संबंध में माननीय न्यायालय के आदेश से मुकदमा पंजीकृत कराया था दौरानी विवेचना गायब जितेंद्र गांव में आ गया।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के द्वारा चलाये गये अभियान के द्वारा गुमशुदा के बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतीश कुमार
सिंह पी0पी0एस0 व सुश्री दीपशिखा वर्मा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के कुशल निर्देशन में मु0अ0सं0 0061/2025
धारा 302/201/120B IPC से सम्बन्धित तथाकथित मृतक जितेन्द्र साहनी पुत्र स्व0 हरिराम निवासी विशुनपुर
अदरौना थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के सम्बन्ध में सुरागरसी तथा नामिज अभियुक्त गण दिलीप
साहनी, सुनीता, शाकम्भरी इत्यादि निवासीगण विशुनपुर अदरौना के विरुद्ध साक्ष्य संकलन करते हुए
अभियुक्तो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष बृजमनगंज की टीम का गठन किया गया था।बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि
वादिनी मुकदमा श्रीमती ज्ञानमति पत्नी स्व0 हरिराम निवासी उपरोक्त द्वारा मा०
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के न्यायालय में आवेदिका द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि
दिनांक 12.12.2023 को सायं 03 बजे सुनीता, दिलीप साहनी, शाकम्भरी व चन्द्रिका मेरे बेटे जितेन्द्र उम्र 35
वर्ष को दवा कराने के बहाने गाड़ी में बैठाकर ले गये जिसकी हत्या करके लाश को गायब कर दिये है । उक्त
सूचना पर मा0 न्यायालय द्वारा अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत अभियोग पंजीकरण हेतु आदेशित
| किया गया उक्त आदेश के क्रम में थाना बृजमनगंज पर मु0अ0सं00061/2025 धारा 302/201/120बी भादवि
विरुद्ध उपरोक्त अभियुक्तगण के पंजीकृत कर गहनता से जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि गुमशुदा जितेन्द्र
दिमागी रुप से विक्षिप्त था जिसका दवा इलाज कराने हेतु परिजन नेपाल में कही ले गये थे जहां से वह भटक
गया था। दिनांक 03.05.2025 को जितेन्द्र भटकता हुआ गांव में आ गया जिसको परिजनो को सुपुर्द किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

501
9436 views