रक्तदानी राणा प्रताप सिंह बने मिसाल,41 वर्ष की उम्र में किया अड़तीसवां रक्तदान
बनकटा देवरिया। विकास खण्ड बनकटा के रामपुर बुजुर्ग निवासी समाजसेवी व पत्रकार राणा प्रताप सिंह पूर्वांचल में *रक्तदानी राणा* के नाम से चर्चित हो चुके हैं।वे रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने के लिए युवाओं के प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।जब भी किसी बेबस, गरीब,मजलूम को विषम परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता होती है,तो राणा प्रताप सिंह आगे बढ़ कर मदद करते हैं।इसीलिए राणा प्रताप सिंह अपने जीवन के 41 बसंत पार करते आज सदर अस्पताल सीवान पहुंच कर अड़तीसवां रक्तदान किए और फिर एक जिन्दगी को जीवनदान दिए। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मेरा मकसद मानव सेवा और जीवन रक्षार्थ में अपने खून का कतरा कतरा दान कर लोगों को स्वस्थ और सुखद जीवन प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके मुझे बेहद आत्मीय सुख और आनंद मिलता है। क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुरेश प्रसाद, राष्ट्रीय सलाहकार जगरनाथ यादव,पत्रकार इरफान लारी,चन्दन वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गुप्ता सहित उपस्थित लोगों ने इस नेक और पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में जनसेवा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।