भू माफिया एवं राजस्व अधिकारी कर्मचारी के ऊपर धारा 467 एवं धारा 420 कायम होने के बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही
तो क्यों? दोषियों के ऊपर क्या कार्रवाई होगी क्या?
सीधी / मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पुलिस विभाग की चोरी हुई जमीन को वापस दिलाने का पहल करेंगे क्या भू माफिया एवं राजस्व अम्ल के खिलाफ सीधी जिले के चुरहट में प्रकरण दर्ज है धारा 467 और धारा 420 मामला का पंजीबद होने के बाद भी चुरहट पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही तो क्यों उक्त अपराधियों के ऊपर कठोर आत्मक कार्रवाई लापरवाह पुलिस अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई करने का पहल करेंगे क्या जिस नियम व कानून कि धज्जिया ना उड़ सके l