logo

अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-19 जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का सफल आयोजन

अलीगढ (उप्र )

अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-19 जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का सफल आयोजन

आज जिला स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन अलीगढ़ द्वारा मंगलवार, 4 मई 2025 को श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में अंडर-14, अंडर-16 एवं अंडर-19 श्रेणियों के लिए जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जिले की उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें आगे के टूर्नामेंटों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए तैयार करना है। आयोजन का प्रारंभ एवं अध्यक्षीय उद्बोधन
ट्रायल समारोह का विधिवत् शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा, “हमारे जिले में क्रिकेट के प्रति युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। इन ट्रायलों से 250 से अधिक प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपने हुनर दिखाने का अवसर मिला है। जिला स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उन्हें उचित मार्गदर्शन, कोचिंग और प्रतिस्पर्धात्मक मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

*संचालन एवं देखरेख*
इस ट्रायल को उत्तर प्रदेश स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं अलीगढ़ मंडल की ऑब्जर्वर रिंकू दीक्षित के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया। रिंकू दीक्षित ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक चयनकर्ता को सभी पहलुओं—बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और फिटनेस—का समग्र मूल्यांकन करने के निर्देश दिए।

*प्रतिभाग एवं चयन प्रक्रिया*

ट्रायल में जिले भर से 250 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनकर्ताओं में जिला सचिव मेघराज सिंह, जिला संयुक्त सचिव तरुण गुप्ता, हरिराज सिंह, यदवेंद्र प्रताप सिंह, चयनकर्ता लोकेश कांत एवं तुषार राजपूत ने सक्रिय भूमिका निभाई। इन खिलाड़ियों में से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी अंडर-14, अंडर-16 एवं अंडर-19 टीमों में चयनित होंगे और आगामी जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अलीगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों को न केवल राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भेजा जाएगा, बल्कि उन्हें तकनीकी दक्षता, मानसिक तैयारी और शारीरिक फिटनेस बढ़ाने हेतु विशेष वर्कशॉप और कोचिंग कैंपों के माध्यम से भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में अनुभवी कोच और खेल विशेषज्ञ युवाओं को आधुनिक क्रिकेट तकनीक, रणनीति और फिटनेस नियमों से अवगत कराएंगे।जिला स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन अलीगढ़ भविष्य में भी जिला व राज्य स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा और युवा क्रिकेटरों को उत्कृष्ट मंच प्रदान करने का कार्य जारी रखेगा। इस ट्रायल में जितेंद्र ठाकुर, आयुष विक्रम सिंह, शिवा सैनी, अमित आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने व्यवस्थागत सहयोग प्रदान किया, जिससे आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका। जिला स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन अलीगढ़ उनके समर्पण और सेवाभाव के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

संपर्क सूत्र
रिंकू दीक्षित
मोबाइल न०: 8791438606

9
261 views