logo

शरीर में आग लगने पर रुको,लेटो और लुढ़को है मूल मंत्र।

हिलसा(नालंदा)। हिलसा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मई में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत मई माह के प्रथम शनिवार का विषय अगलगी के खतरे एवं उसके बचाव हेतु बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अगलगी के कारणों,उसके रोकथाम तथा उससे होने वाले नुकसान व दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने मॉक ड्रिल एवं अभ्यास कराकर बच्चों को अगलगी की घटना होने पर क्या करें एवं क्या ना करें? की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर हमारे शरीर में आग लग जाए तो इधर-उधर दौड़ना नहीं चाहिए। हमें तुरंत रुक कर जमीन पर लेटते हुए लुढ़कना चाहिए। इससे ऑक्सीजन से संपर्क टूट जाने के कारण शरीर में लगी आग बुझ जाती है।उन्होंने अग्निशमन यंत्र की जानकारी देकर उसे चलाने के तरीके का अभ्यास कराया। प्रधानाध्यापक कुमार पंकज ने कहा कि अगलगी के कारण प्रतिवर्ष काफी जान माल की क्षति होती है। इसे रोकने के लिए हम सबों को सावधान एवं सजग रहना चाहिए। अंत में शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने "मन में हमने ठाना है, आपदा को हराना है, आपदा को हरा करके, सुरक्षित समाज बनाना है" गीत गाते हुए जागरूकता कार्यक्रम में शामिल लोगों को आपदा से बचाव हेतु जागरूक बनकर सुरक्षित, स्वस्थ एवं खुशहाल समाज का निर्माण का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कुमार पंकज, शिक्षक अजीत कुमार सिंह, राजेश प्रसाद,शिक्षिका सुधा सिंहा,सिंपल कुमारी,सावित्री कुमारी,खुशबू कुमारी,ज्योति कुमारी,कविता कुमारी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

4
50 views