नीट परीक्षा में हेल्प डेस्क लगाकर स्काउट गाइड बने मददगार
पूर्व शिक्षा उपनिदेशक जोशी ने स्वयं संभाला सेवा का मोर्चा पेयजल व परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में की मददबूंदीराष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा रविवार को निर्धारित केन्द्रों पर जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई । राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड स्थानीय संघ बूंदी के द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित कर बाहर से आने वाले विभिन्न परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं पेयजल की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित हो सके इसके लिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय पर बस स्टैण्ड तथा मुख्य चौराहों पर सेवाएं प्रदान की गई। टास्क फोर्स के रूप में रोवर दल अतिआवश्यकता होने पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद के लिए स्वयं के दुपहिया वाहन के साथ भी दिनभर सेवा में तैनात रहे।संगठन के संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि स्थानीय संघ द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क का नेतृत्व संगठन के सचिव स्वयं पूर्व शिक्षा उपनिदेशक सतीश कुमार जोशी ने किया, वे स्वयं धूप में खड़े होकर परीक्षार्थियों की समस्याओं का निदान करते देखे गए। उनके साथ यूनिट लीडर हंसराज चौधरी एवं जसपाल सिंह गिल ने सुबह से ही मोर्चा संभाला। हेल्प डेस्क के रूप में अलग अलग स्थानों पर राजकीय कन्या महाविद्यालय की रेंजर अंतिमा गुर्जर , मदन मोहन मालवीय स्वतंत्र रोवर क्रू के रोवर स्काउट दीपक गौड व नीतीश चौबदार के निर्देशन में स्काउट गाइड रोवर रेंजर दल ने परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी , वहां तक पहुंचाने के लिए रास्ता व उपलब्ध वहां सुविधाओं, शीतल पेयजल व्यवस्था आदि का मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं दूसरी ओर मृदुल अग्रज सेवा दल सदस्यों द्वारा बस स्टैंड पर गर्मी को देखते हुए पर्याप्त शीतल जल की सेवा प्रदान की गई। इस हेतु पर्याप्त समन्वय व सेवा हेतु स्थानीय संघ कार्यालय पर नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहा।