logo

*जयपुर: राजस्थान के बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल गिरफ्तार, 20 लाख रुपये की रिश्वत से जुड़ा है मामला* *04 मई रविवार 2025-26* *जयपुर:* राजस्थान में संभवत. पहली बार किसी विधायक को घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने किया अरेस्ट,

जयपुर: राजस्थान के बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल गिरफ्तार, 20 लाख रुपये की रिश्वत से जुड़ा है मामला


जयपुर,वीरेंद्र राठौड़,
जयपुर: राजस्थान में संभवत. पहली बार किसी विधायक को घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा ट्रैप करने का मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, एसीबी की टीम सर्च ऑपेरशन में जुटी हुई है. यह पूरा मामला करीब 2.50 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने से जुड़ा हुआ है. विधायक को 20 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विधायक के जयपुर और बागीदौरा स्थित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मामले में विधायक का गनमैन फरार हो गया है.

प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि विधायक के गनमैन ने करीब 20 लाख रुपये की रिश्वत ली है, लेकिन एसीबी द्वारा कार्रवाई से पहले वह फरार हो गया. इस मामले में एसीबी ने विधायक पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला करीब 2.50 करोड़ की रिश्वत मांगने से जुड़ा है. एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन और डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देशन में एएसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, सर्च कार्रवाई जारी है. बता दें कि एसीबी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक रूप से इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

*खनन से जुड़े सवाल को हटाने के लिए मांगी घूस:*

प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि विधानसभा में खनन से जुड़े एक सवाल को हटाने की एवज में 2.50 करोड़ रुपये की घूस मांगी जा रही थी. इसी के चलते 20 लाख रुपये की रिश्वत ली गई. विधायक के गनमैन ने सरकारी आवास पर 20 लाख रुपये की रिश्वत ली, लेकिन एसीबी की कार्रवाई का शक होने पर गनमैन मौके से फरार हो गया. जबकि एसीबी ने विधायक पर शिकंजा कस दिया है. विधायक को एसीबी मुख्यालय ले जाया गया है.

*पिछले साल उपचुनाव में बने थे विधायक:*

बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट पर पिछले साल हुए उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के जयकृष्ण पटेल विधायक बने थे. पिछले साल 4 जून को उपचुनाव का परिणाम आया था और जयकृष्ण पटेल विधायक बने थे. एक साल के भीतर ही आज 4 मई को विधायक को एसीबी ने ट्रैप किया है. विधानसभा में खनन से जुड़े एक प्रश्न को हटाने की एवज में यह घूस ली गई है.

1
0 views