अघोषित बिजली कटौती से ग्रामवासी त्रस्त जहां 24 घंटे बिजली देने कि बात शासन की योजनाओं मे की जा रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में महज 12 घंटे तक ही विघुत सप्लाई दी जा रही है उसमें भी मेंटेनेंस के नाम पर अनैको बार 33 केव्ही लाइन फाल्ट के नाम से बंद की जा रही लाइट
सिंग्रामपुर/// जबेरा विद्युत विभाग के ग्राम सिंग्रामपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामवासी परेशान है दिन-रात में अनेकों बार लाइट का आना-जाना लगा रहता है जहां गर्मी से आम आदमी परेशान है वहीं दूसरी ओर विद्युत कटौती से ग्रामवासीयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रात में गर्मी और विद्युत कटौती से आम लोग घर से बेहाल होकर लाइट के इंतजार में घर के बाहर बैठे रहते है, ग्रामवासी कमलेश , रमेश आदि ने बताया कि गर्मी आते ही लाइट की आंख मिचौली का खेल चालू हो जाता है मेंटेनेंस के नाम पर दिन में अनेकों बार लाइट की कटौती की जाती है वहीं ग्राम सिंग्रामपुर सब स्टेशन में यह हाल है कि लाइट फाल्ट हो जाए बताने वाला नहीं है यहां तक की अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लेते हैं या फोन नहीं उठाते हैं यह स्थिति एक माह में अनेकों बार बन रही है जबेरा विद्युत वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले मुख्यालयों में नियमित लाइनमेन ही नहीं हैं पूरा कार्य आउटसोर्स कर्मचारी की भरोसे चल रहा है जिस कारण कर्मचारियों द्वारा लाइनों का मेंटीनेंस एवं रखरखाव भी ठीक ढंग से नहीं हो पाता है जबेरा वितरण केन्द्र प्रभारी की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, उच्चाधिकारी भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं लाइट कटौती की स्थिति क्षेत्र में विगत एक माह से बढ़ती ही जा रही है हर बार लाइट बंद होने का कारण 33 केव्ही लाइन फॉल्ट होना बताया जाता है जबकि लाइन मेंटीनेंस के नाम पर भी पूर्व सूचना देकर भी लाइट बंद की जाती है ।एक ओर प्रशासन अपनी वाह- वाही लूटने में लगा हुआ है प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है विघुत सप्लाई 24 घंटे में 20 घंटे उपलब्ध की जा रही है लेकिन निचले स्तर पर देखा जाए तो 12 से 14 घंटे बिजली मिल पा रही है उसमें भी अनेकों बार बन्द की जा रही है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी कटौती बरकरारएक और विद्युत विभाग द्वारा प्रचार किया गया था स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद लाइट कटौती नहीं होगी क्योंकि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली चोरी बचेगी आप जितनी लाइट जलाओगे उतना बिल भरना होगा और बिल बढ़कर खपत अनुसार आने भी लगे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में यह स्थिति उल्टी बनी हुई है स्मार्ट मीटर तो घर घर लग गए बिजली बिल हजारो मे करेंट मार रहे है लेकिन लाइट न मिलने की प्रति आक्रोश बना हुआ है सिंग्रामपुर के आस पास के ग्रामवासियों की प्रशासन से अपील है विद्युत की अघोषित कटौती बंद की जाए।