
मोक्षधाम में हुए भृस्टाचार की खबर छापने पर ठेकेदार ने दी पत्रकार को धमकी, कार्रवाई की मांग
(जालौन)। अजीत कुमार उपाध्याय पुत्र देवी दयाल उपाध्याय जो कि पत्रकार है ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अंतेष्टि स्थलों में होने वाली अनियमित्ताओं के समाचार साक्ष्य सहित प्रकाशित किया था। इसी सम्बंध में शनिवार को आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में कवरेज करने के लिए गए हुए थे। जो कि मुख्य विकास अधिकारी से अंतेष्टि स्थलों की जानकारी लेकर निकल रहे थे। तभी प्रार्थी पर संबन्धित दबंग ठेकेदार प्रशांत राठौर ने तहसील परिसर में आक्रोशित होकर दवाब बनाते हुए उसका हाथ खींच कर धक्का मुक्की एवं अभद्रता करते हुए जबरन एकांत में खींचने का प्रयास किया और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दी गयी वीडियो क्लिप हटाने के उद्देश्य से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। तहसील परिसर में एकत्रित संभ्रांत लोगों एवं अधिकारियों ने इस दृश्य को अपनी आँखों से देखा। ठेकेदार के इस प्रकार के अभद्रता पूर्ण व्यवहार से प्रार्थी काफी आहत हुआ। परिसर में मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया। संबन्धित ठेकेदार जनप्रतिनिधियों से ताल्लुक रखता है इसलिए प्रार्थी को किसी भी अप्रिय अनहोनी की आशंका है। यदि प्रार्थी पर किसी प्रकार की घटना घटित होती है। तो इसकी ज़िम्मेदारी संबन्धित दबंग ठेकेदार एवं उससे संबन्धित लोगों की होगी। पीड़ित पत्रकार ने कहा कि यदि पुलिस और प्रशासन द्वारा मेरा संरक्षण न किया गया तो मैं जिले के वरिष्ठ पत्रकारों और संगठनों से अपील करूंगा कि वे आगे आएं और मेरी जान तथा माल की सुरक्षा का मुद्दा अपने स्तर से उठाते हुए आवश्यक कानूनी करवाई करवाकर मेरा संरक्षण करें।
पत्रकार उत्पीड़न का मामला कोतवाल ने लिया संज्ञान
पुलिस को प्राप्त शिकायती पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश बहादुर ने कहा कि उक्त घटना की जाँच की जाएगी जाँच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
फ़ोटो परिचय- खबर लिखने पर पत्रकार उत्पीड़न किये जाने के प्रकरण से परेशान पीड़ित पत्रकार