logo

मुजफ्फरपुर की शान लीची ने एक बार फिर देशभर में बजाया डंका!

इस बार भी मुजफ्फरपुर की लीची ने अपनी पहचान बरकरार रखी है। जिले की पहली खेप आज दिल्ली के लिए रवाना हुई, जो इस बात का प्रतीक है कि अब शाही लीची देश की राजधानी समेत कई शहरों की बाजारों में दस्तक देने वाली है।

यह न सिर्फ किसानों के लिए खुशी की बात है, बल्कि बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए भी एक अहम उपलब्धि है। GI टैग प्राप्त मुजफ्फरपुर लीची की लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है।

क्या आप जानना चाहेंगे कि इस साल लीची की पैदावार कैसी रही या इसके बाजार भाव क्या हैं?

1
82 views