logo

प्यासे परिंदों के लिए बांधे परिंडे। विजयवर्गीय स्थानीय सभा महिला मंडल का मूक पक्षियों के प्रति प्रेम

कोटा ,4 मई रविवार को विजयवर्गीय स्थानीय सभा महिला मंडल महावीर नगर केशवपुरा की ओर से गणेश उद्यान खड़े गणेश जी परिसर में संयोजिका संतोष विद्याधर के नेतृत्व में प्यासे पक्षियों के लिए पक्षी दाना एवं पानी के कटोरे पेड़ की छांव में लगाए गए तथा प्रतिदिन कटोरे में पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सदस्य शशि, अरूणा ,उषा, प्रियंका, बृजेश, नीतू, ज्योत्सना, प्रमिला, रचना, दीप्ति, नेहा, अर्चना, ममता, आरती, ऋतु, पिंकी, सोनू , अनिता निलिमा, प्रतिभा, सुमन, चंचल, रश्मि, प्रभा, कीर्ति ने ली।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य वरिष्ठ समाजसेवी चौथमल विजय, रविंद्र विजय,सीताराम पंवालिया , श्याम मनोहर, विष्णु रामलाल ,रमेश, द्वारका मनोज ,कैलाश, श्याम सुंदर, अनिल नितिन, अरूण , गिरिराज, संजय लक्ष्मीकांत,राकेश ,महावीर, रेवती ,गजेन्द्र जी कपिल
अध्यक्ष मयंक विजय सचिव विनोद पंवालिया, रामावतार कोषाध्यक्ष धनेश विजयवर्गीय कार्यक्रम पश्चात आगंतुकों को अल्पाहार कराया गया
सभी आगंतुक पक्षी प्रेमी जनों को हार्दिक आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया।

11
657 views