
विभाग स्तरीय (मुंगेर विभाग) प्रधानाचार्य बैठक का हुआ आयोजन
(मुंगेर) प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशवपुर जमालपुर में विभाग स्तरीय (मुंगेर विभाग)प्रधानाचार्य बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक का उद्घाटन जिला निरीक्षक, मुंगेर विभाग श्री सतीश कुमार सिंह , सचिव श्री हरिओम मंडल , कोषाध्यक्ष श्री लाला उमेश नारायण वर्मा , सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर के प्रधानाचार्य, श्री संजय कुमार सिंह, सादीपुर मुंगेर के प्रधानाचार्य, श्री सुरेश प्रसाद वर्मा तथा शिशु मंदिर केशवपुर के प्रधानाचार्य श्री प्रभाष कुमार द्वारा पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। विभागीय बैठक में 35 शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बन्धु -भगिनी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निरीक्षक श्री सतीश कुमार सिंह जी ने कहा कि देश का भविष्य भैया बहनों पर निर्भर करता है।देश के भविष्य के लिये भैया बहनों का सर्वांगीण विकास होना अति आवश्यक हैं। भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न स्तर के विद्यालय स्तरीय,संकुल स्तरीय विभाग स्तरीय, प्रांत स्तरीय योजना बनाना और कार्यक्रम का होना अत्यंत आवश्यक हैं। बैठक में आचार्य स्थायित्व वर्ग , आचार्य कल्याण कोष तथा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण तथा प्रतियोगिता के बारे में चर्चा वार्ता हुई। संकुल सह विभिन्न संकुल के संकुल प्रमुख द्वारा अलग अलग बैठक की गई जिसमें संकुल स्तरीय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं की चार्चा हुई। सभी प्रधानाचार्य को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
संबोधन के क्रम में श्री सतीश कुमार सिंह ने पाठ्यक्रम,ग्रेच्युटी, ग्रीष्मावकाश गृहकार्य पीडीएफ, पंचपदी शिक्षण पद्धति पर चर्चा किया। उन्होंने सलाह दिया कि नवयुवक आचार्य को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों में भेजा जाना चाहिए ताकि वे अधिक से अधिक ज्ञानार्जन कर सके और भैया बहनों भी उनसे लाभान्वित हो सकें। दैनिक पाठ्योजना के बारे में बताया गया।