
नहरी क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली, सोलर पेनल व पाइप जलकर हुए राख, बड़ा हादसा टला :-
मोहनगढ - नहरी क्षेत्र में शनिवार रात्रि आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया। एक खेत में रात्रि दो बजे के बाद आकाशीय बिजली के गिरने से खेत में लगा सोलर सिस्टम और पाइप जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार मोहनगढ के नहरी क्षेत्र में 16 डीडी पर जुगत सिंह की ढाणी आई हुई है। इस ढाणी के भूरा राम भील के खेत में लगे सोलर पैनल पर शनिवार देर रात्रि आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे पूरा सोलर पैनल जल गया। इसके साथ ही 75 पाइप, 40 फव्वारे भी जलकर राख हो गए। यही िस्थति खींया राम जाट के खेत में भी देखने को मिली। खींया राम जाट के खेत में भी सौलर पैनल, पाईप, फव्वारे आदि जलकर राख हो गए। किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई। स्थानीय लोगों और किसानों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है, क्योंकि आकाशीय बिजली का कहर उनकी मेहनत और संसाधनों को भारी नुकसान पहुंचा चुका है। ग्रामीणों व किसानों ने इसकी जानकारी पीटीएम पुलिस थाना में दी। सूचना मिलने पर पीटीएम पुलिस थाना की टीम ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।