
धनबाद में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई NEET 2025 की परीक्षा, सात केंद्रों पर कड़ी निगरानी रही
धनबाद, 4 मई 2025:रविवार को देशभर में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2025 धनबाद जिले में शांतिपूर्ण और कदाचार-मुक्त माहौल में संपन्न हुई। जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनसार, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, आईआईटी (आईएसएम), बीआईटी सिंदरी और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों के 100 मीटर दायरे में धारा-163 बी.एन.एस.एस. के तहत निषेधाज्ञा लागू रही ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल, दंडाधिकारी, सीसीटीवी निगरानी, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय सघन जांच प्रक्रिया अपनाई गई ताकि किसी भी तरह की अनियमितता रोकी जा सके।
प्रशासन ने परीक्षा को सफलतापूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए, जिसे लेकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने संतोष व्यक्त किया।