logo

देर रात्रि बदला मौसम, तेज आंधी के साथ हुई बरसात, गिरे बिजली के पोल, बिजली हुई गुल :-


मोहनगढ - क्षेत्र में शनिवार को दिन भर गर्मी का दौर जारी रहा। ग्रमीण लू के थपेड़ों से परेशान नजर आए। वहीं रात्रि में गर्मी का असर जारी रहा। शनिवार देर रात्रि अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला। रात्रि बारह बजे के बाद आसमान में घने बादलों के छाने के साथ ही तेज बिजली कड़कती नजर आई। वहीं तेज आंधी के आने से चारों ओर रेत का गुब्बार छाया रहा। तेज आंधी की वजह से खेतों में लगी सौर ऊर्जा प्लेट उड़ गई। कई इलाकों बिजली के पोल, पेड़ पौधे आदि धराशायी हो गए। तो कस्बे में टीन शेड, छप्पर आदि उड़ गए। देर रात्रि एक बजे के बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ। जो तेज हवाओं के साथ लगभग आधे घण्टे से अधिक समय तक जारी रहा। तेज आंधी के साथ ही कस्बे की बिजली गुल हो गई। देवा पोहड़ा की ओर से मोहनगढ आने वाली विद्युत लाईन के बिजली के पोल गिर गए। रात्रि बारह बजे के बाद गुल हुई बिजली रविवार की सांय छ: बजे के करीब बहाल पाई। उसके बाद भी बिजली की आवाजाही का दौर जारी रहा। विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरे दिन जैसलमेर राजवेस्ट लाईन के फॉल्ट निकाल कर कस्बे की बिजली को सुचारू किया। रात्रि में बरसात के होने से रविवार को दिन भर गर्मी का असर काफी कम हो गया। कस्बे में पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण स्थानों पर बरसाती पानी इकट्ठा हो गया। वहीं कस्बे के मुख्य बाजार में बरसाती पानी इकट्ठा हो गया। दिन भर राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दुकानदार भी परेशान नजर आए।


0
0 views