logo

सिंघाना ज्वेलरी लूटकांड का 24 घंटे में पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह के 7 बदमाश गिरफ्तार

मनावर पुलिस ने किया सिंघाना ज्वेलरी लूटकांड का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह के 7 बदमाश गिरफ्तार।

मनावर - धार जिले के मनावर- सिंघाना कस्बे में 3 मई की रात हुई ज्वेलरी दुकान में लूट की सनसनीखेज वारदात का मनावर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण श्री अनुराग, उपमहानिरीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश कुमार गर्ग के सतत मार्गदर्शन में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बदमाशों को 24 घंटे में पकड़ने का श्रेय
मनावर एसडीओपी श्रीमती अनु बेनीवाल के नेतृत्व में की गई तेज और योजनाबद्ध कार्रवाई को जाता है।

घटना का विवरण

रात्रि में सिंघाना निवासी शाहजी माने की जगन्नाथ ज्वेलर्स दुकान में 6 बदमाशों ने हमला कर सुनार के साथ मारपीट की और दुकान की अलमारियां तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी लूट ली। बदमाशों ने लूट का माल दो बैगों में भरकर बाइक से भागने की कोशिश की। इसी दौरान एक पल्सर बाइक के खराब हो जाने से दो आरोपी पैदल भागने लगे, जिनमें से एक आरोपी राहुल पिता किशोरीलाल निषाद (उम्र 25, निवासी फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश) को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसके कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया गया।

नाकाबंदी में बोलेरो से भाग रहे आरोपी धराए

अन्य आरोपी बोलेरो वाहन से देवास की ओर भागने का प्रयास कर रहे थे। मनावर पुलिस ने तत्काल देवास पुलिस को सतर्क किया, जिनकी सहायता से बोलेरो को रोका गया और गिरोह के छह अन्य आरोपी —
1. कल्याण उर्फ कल्ला निषाद (उम्र 28)

2. दीपक दिवाकर (उम्र 32)

3. शिवराम उर्फ पिंटो यादव (उम्र 22)

4. आसिफ अब्बासी (उम्र 23)

5. सर्वेश निषाद (उम्र 20)

6. विरभान निषाद (उम्र 28) — सभी निवासी उत्तर प्रदेश — को गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी राहुल निषाद पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में कई संगीन अपराध दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, अपहरण और धोखाधड़ी शामिल हैं:

जांच दल का सराहनीय कार्य

इस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा:
थाना मनावर – निरीक्षक ईश्वरसिंह
थाना गंधवानी – निरीक्षक अनिल जाधव
चौकी सिंघाना – उपनिरीक्षक प्रकाश सरोदे
अन्य पुलिसकर्मी – सउनि सुखदेव अलावे, प्र.आर. इन्द्रदेव परमार, ललित कुमरावत, महेन्द्र, राहुल बांगर, रमेश, नैनसिंह, दीपक, सैनिक हरि निगम, लखन।

सायबर टीम – उनि प्रशान्त गुंजाल (प्रभारी सायबर सेल धार), सउनि रामसिंह गौर, प्र.आर. सर्वेशसिंह, बलराम, प्रशान्त, भानुप्रताप, रोहित का महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग रहा।

254
4555 views