महुआवां ग्राम में कुछ मनचलों ने ,रात्रि के समय घर मे घुंसकर कीया एक व्यक्ति के हत्या का प्रयास
महुआवां ग्राम में कुछ मनचलों ने घर मे घुंसकर की हत्या का प्रयास
नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ/राष्ट्रीय प्रसार
मदनपुर/औरंगाबाद --औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत महुआवां ग्राम में आज रविवार रात्रि 9.30 बजे घर मे सोये व्यक्ति पर अचानक से ग्राम के ही कुछ लोगो ने धावा बोल दिया और उसे लाठी डंडों से मारकर घायल कर दिया । घायल व्यक्ति की पहचान महुआवां ग्राम निवासी सोनू कुमार के रूप में किया गया है जबकि घायल करने वाले व्यक्ति वासुदेव राम-विजय राम,धर्मेंद्र राम -मृतुन्जय राम,मनोज राम -महेश राम,रौशन राम -सोनू राम सहित कई अन्य लोग मौजूद है जो सभी महुआवां ग्राम के ही रहने वाले हैं ।
प्राप्त जानकारी के हिसाब से इनलोगों के बीच मे पुराने समय से जमीन का विवाद चलता आ रहा है जिसके कारण सभी गोलबंद होकर ,घायल सोनू कुमार के घर मे अचानक घुंसकर हमला कर दिया । सोनू कुमार अपने घर मे अकेला सोया हुया था । इसकी जानकारी प्रसासन को भेजा गया है । समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर प्रसासन नही पहुंच पाई है ।