असामयिक तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से किसानों की फसल का हुआ भारी नुसान
वाराणसी में तेज हवाओ के साथ पड़े ओलों व बरसात के कारण सब्जी, फल व केले के फसल को भारी नुक्सान हुआ है । किसान कितनी भी मेहनत कर लें अन्ततोगत्वाउसके भाग्य का फैसला प्रकृति ही करती है।लागत, मेहनत व तकनीक अपनाने के बाद भी उसके भाग्य में नुकसान ही लिखा होता है।अगर उत्पादन अच्छा हो गया तो उसे मूल्य अच्छा नहीं मिलेगा , मूल्य अच्छा होगा तो फसल का उत्पादन सहीं नहीं होगा ।