logo

आगरा ज्वेलर्स हत्याकांड: रविवार को हुई उठवानी में व्यापारियों में आक्रोश व्यापारियों ने कहा सोमवार तक पुलिस प्रशासन घटना का अनावरण नहीं करता है तो मंगलवार को समस्त आगरा को बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे..

विजय शंकर सारस्वत आगरा
आगरा में 2 मई को दिन दहाड़े सिकंदरा क्षेत्र में बालाजी ज्वेलर्स पर लूट और योगेश चौधरी की हत्या के बाद रविवार को उठावनी हुई। रविवार को शिव पैलेस में बालाजी ज्वेलर्स स्वामी व्यापारी योगेश चौधरी की उठवानी में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। हर आंख नम थी और हर चेहरा गमगीन। योगेश चौधरी की नृशंस हत्या ने पूरे शहर के व्यापारिक समाज को झकझोर दिया है। शहर के तमाम प्रमुख व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और परिवार को सांत्वना दी।
व्यापारियों में भारी आक्रोश व्यापारियों ने दी चेतावनी
उठावनी में शामिल हुए व्यापारी संगठनों ने साफ चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती, तो मंगलवार को पूरा आगरा बंद किया जाएगा। व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि अब सहन नहीं किया जाएगा, पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी होगी। घटना को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है।
थाना सिकंदरा एसओ पर हो कार्यवाही
हत्याकांड के बाद से ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारी समाज का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आमजन और व्यापारी डरे हुए हैं। योगेश चौधरी की हत्या ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने फिलहाल जांच तेज करने का आश्वासन दिया है। उठावनी में सिकंदरा थाना इंचार्ज को हटाने की मांग की है।

68
4673 views