logo

प्राइवेट बस स्टैंड पर बस ऑपरेटर्स यूनियन की बैठक हुई। बसों के मालिकों ने समस्या को लेकर चर्चा की।

प्राइवेट बस स्टैंड पर बस ऑपरेटर्स यूनियन की बैठक हुई। बसों के मालिकों ने समस्या को लेकर चर्चा की। यूनियन के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि भामाशाह चौक से उसावां, उसहैत रूट पर डग्गामारी चल रही है। डग्गामार वाहनों ने चौक पर अवैध रूप से स्टैंड बना रखा है। इससे बस मालिकों को नुकसान हो रहा है। टैक्स जमा करके बसों का संचालन करने के बाद भी आर्थिक समस्या हो रही है।

जिलाध्यक्ष ने बस मालिकों को बताया कि उनके मांग पत्र के बाद एआरटीओ ने एसएसपी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने भी पुलिस के सहयोग से डग्गामार वाहनों का संचालन बंद कराने और अवैध स्टैंड हटवाने की मांग की है। बस मालिक पप्पू फारुकी, भरत गुप्ता, मिंटू गुप्ता, सुखेंद्र सिंह, शराफत हुसैन, श्याम कुमार सिंह, नितिन ठाकुर, मुस्तैक खान, राजू जैन आदि उपस्थित रहे।

#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #UttarPradeshNews #budaun #badaun #media #news @badaunharpalnews

1
0 views