logo

सीतानवमी निम्मित बड़ा हनुमान मंदिर भुसावल में विविध कार्यक्रम

इस साल 5 अप्रैल को नवमी तिथि रात 7 बजकर 26 मिनट पर शुरु हो रही है। इसका समापन 6 अप्रैल 2025 को रात 07 बजकर 22 मिनट पर है। ऐसे में 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी मनाई जाएगी।
श्री बड़ा हनुमान मंदिर भुसावल में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उदया तिथि को देखते हुए दिनांक 6/05/2025 वैशाख शुक्ल नवमी मंगलवार के दिन सीता नवमी का कार्यक्रम संपन्न होगा।
जिसमें ब्रह्म मुहूर्त में सीतामैया सह श्रीरामजी, लक्ष्मणजी एवं राधाकृष्णजी का अभिषेक एवं पूजन होगा।
दोपहर 12 बजे आरती प्रसाद व शाम 7.30 बजे से भजन का आयोजन किया गया है।

3
741 views