
।।काशीपुर के होटल कॉर्बेट में हज यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।।
लोकेशन काशीपुर
मुस्लिम समुदाय की पवित्र हज यात्रा पर जाने के लिए हज यात्रियों के रजिस्ट्रेशन व स्वास्थ्य परीक्षण का सिलसिला शुरू हो गया है इसी क्रम में काशीपुर के कॉर्बेट होटल में हज पर जाने वाले यात्रियों के टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर आयोजित किया गया जिसमें 202 हज यात्रियों का टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व अरकान के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय एलडी भट्ट की टीम होटल कॉर्बेट पहुंची जहां उन्होंने हज यात्रियों का टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्वास्थ्य संबंधी आने वाली परेशानियों के प्राथमिक उपचार के बारे में बताया हज कमेटी के काशीपुर इकाई के अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया कि इस बार उत्तराखंड से 914 हज यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें से 202 हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण काशीपुर शिविर में हुआ है उन्होंने बताया इसके बाद रामनगर हल्द्वानी हरिद्वार देहरादून शहरों में भी हज यात्रियों का टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने बताया कि इस शिविर में जसपुर काशीपुर बाजपुर गदरपुर तक के हज यात्रियों का यहां टीकाकरण एवं प्रशिक्षण दिया गया काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा की हज यात्रा करने का सही मतलब अपने अंदर की बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को ग्रहण करके अल्लाह के नेक बंदे बनना और अपने समाज को अच्छाई का रास्ता दिखाना है हज सलैक्शन कमेटी काशीपुर के अध्यक्ष खतीब अहमद ने हज यात्रा के हज यात्रियों को उनकी सफल और सुगम यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और मुबारकबाद दी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने भी हज यात्रियों की सफल यात्रा व उनके अच्छे स्वास्थ्य की अल्लाह ताला से दुआ की व इस पवित्र यात्रा के लिए सभी को मुबारकबाद दी इस मौके पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा हज सलैक्शन कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन व बड़ी संख्या में हज यात्री और उनके परिजन व शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।