logo

विधार्थी कार्यकारिणी परिषद" का किया गठन

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय केकन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज अलंकरणसमारोह आयोजन द्वारा विद्यालय की  'विधार्थी कार्यकारिणी परिषद" का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षताप्राचार्य श्रीमती सुमिता सिंह ने की एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर प्रत्येक सदन से छात्राओं को उनकेशैक्षणिक व सह पाठ्‌यक्रम गतिविधियों में योगदान के आधार पर मनोनीत किया गया। मनोनीत छात्राओं का अन्तिम चयन साक्षात्कार प्रक्रिया के  माध्यम से पूर्ण किया गया। विद्यार्थी कार्यकारिणी परिषद में कक्षा बारहवीं साइंस की छात्रा वंशिका को विद्यालय की कैप्टन, कक्षा बारहवीं आर्ट की छात्रा अंजलि  को वाइस कैप्टन तथा कक्षा बारहवीं साइंस की छात्रा अंतिम को स्पोर्ट्स कप्तानचुना गया। इसके साथ ही ब्रह्मपुत्र सदन सेकैप्टन खुशी, वाइस कैप्टन अंशु, गंगा सदन से कैप्टन नैंसी, वाइस कैप्टन अरुण तंवर, कावेरी सदन से कैप्टन अंशु, वाइस कैप्टन नंदिनी एवं नर्मदा सदन से कैप्टन अंशिका, वाइस कैप्टनवंशिका का चयन किया गया।प्राचार्या श्रीमती सुमिता ने  चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि एक विद्यालयमें कैप्टन, वाइस कैप्टन और सदन के विभिन्न सदस्यों का चयन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है, जो विद्यार्थियों में नेतृत्व, सहयोग और अनुशासनको बढावा देती है। उन्होंने छात्राओं को कहा कि विद्यालय ने एक विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है, इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाना सभी छात्राओं का कर्तव्य है।उन्होंने छात्राओं को बेज एवं अंगवस्त्र प्रदान किए तथा उन्हें आत्म- प्रेरणा की भावनाको बढ़ावा देते हुए दृढ़ता, निष्ठा और विनम्रता के साथ अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियोंका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की गतिविधि संयोजिका श्रीमती सुनीताशर्मा एवं श्रीमती शालिनी भाकर ने किया.
फोटो कैप्शन :-01 नव चयनित विद्यार्थी कार्यकारिणी परिषद के साथ स्कूल प्राचार्य सुमिता सिंह व अन्य। 

1
215 views