logo

भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा प्रमुख मार्गों से होकर निकली, जय हनुमान ग्रुप ऑफ कंपनी को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मान

खतौली। रविवार को कस्बे में भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे नगर को भगवामय वातावरण से भर दिया। श्रद्धा, संस्कृति और संगठन की अनुपम झलक लिए यह यात्रा नगरवासियों के लिए प्रेरणा और भक्ति का केंद्र बनी रही। शोभा यात्रा की शुरुआत बुढ़ाना रोड स्थित श्री थानेश्वर महादेव संस्कृत महाविद्यालय परिसर से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों — बुढ़ाना रोड, जीटी रोड, घंटाघर आदि से होकर जमुना विहार स्थित परशुराम भवन पर संपन्न हुई। इस अवसर पर नगरवासियों में भारी उत्साह देखा गया। यात्रा मार्ग पर जय हनुमान ग्रुप ऑफ कंपनी ने अनुकरणीय सेवा भावना का परिचय दिया। ग्रुप के एमडी वैभव जैन एवं उनके साथियों द्वारा यात्रा मार्ग पर पर जलपान, पुष्पवर्षा एवं भव्य स्वागत द्वार की उत्तम व्यवस्था की गई। उनके इस योगदान के लिए यात्रा कमेटी द्वारा वैभव जैन और उनके दल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और समर्पण और अधिक प्रेरक बन गया। प्रसाद वितरण के मध्य पंकज भटनागर, जितेंद्र शर्मा जी, राहुल जैन चक्की वाले, शिवम अग्रवाल श्याम प्रेमी, अभय जैन, शिवम वर्मा, शम्भू, डॉक्टर अंकुर शर्मा जी एवं देवदत्त शर्मा जैसे सेवाभावी लोगों की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने भक्ति भाव के साथ सेवा कर आयोजन को सफल बनाया। यह शोभा यात्रा न केवल भक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में समरसता, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का भी सशक्त संदेश देकर संपन्न हुई।

0
0 views