logo

*उत्तराखंड* *तेज बारिश से हुआ बुरा हाल*

मसूरी क्षेत्र में आज रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं, कैंपटी फॉल क्षेत्र में रविवार को बारिश एकाएक आफत बनकर बरसी। भारी बारिश के दौरान कैंपटी फॉल रौद्र रूप में दिखा। जिससे पर्यटक सहमे नजर आए। मलबा और पत्थर झरने से बहकर झील में जमा हो गए। सड़क का पानी वहां तीन-चार दुकानों के अंदर घुस गया।

69
4809 views