logo

पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार के खुद के आवास क्षेत्र में नल जल नदारत ❗

नीतीश सरकार में हर घर नल जल योजना सात निश्चय में शामिल है।पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बिहार सरकार का आवास मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखंड के पंचायत मझौली खेतल के वार्ड नंबर 2 में है।
पंचायत राज मझौली खेतल के वार्ड नंबर 2 में नल जल की सुविधा नहीं है नल जल का टावर भी नहीं लगाया गया है , जबकि नल जल लगाना पंचायती राज मंत्री के अंदर ही आता है। यही है नीतीश सरकार के योजनाओं की सच्चाई❗

0
95 views