logo

अगर आपके यहाँ भी कोई ज़ल भराव की समस्या है तो ऐसे लिखें पत्र और कराएं समस्या का समाधान..

सेवा में,
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय,
लखनऊ, उत्तरप्रदेश।
विषय- ग्राम बीलपुर व नगर पंचायत फतेहगंजपूर्वी, बरेली की गलियों में हो रहे ज़ल भराव की समस्या निस्तारण के लिए मुख्य नाले की साफ़ सफाई करवाने के साथ साथ नाले से निकल रहे गंदे पानी को को एक जगह नदी के किनारे बनी खाइयों को गहरा कर इकट्ठा करने व दूषित गंदगी को नदी के स्वच्छ ज़ल में जाने से रोकने के संबंध में।
महोदय,
उक्त विषय के संबंध में आपसे विनम्र निवेदन करना है कि ग्राम बीलपुर के मोहल्ले व नगर पंचायत की गलियों में मुख्य नाले की साफ़ सफाई न होने की बजह से ज़ल भराव हो रहा है। जिससे निकलने में दिक्क़त होती और मच्छर मलेरिया फैलने का डर है। अगर मुख्य नाले की साफ़ सफाई नाले से अतिक्रमण हटवा कर साफ़ करा दिया जाये तो ज़ल भराव से नगर व ग्राम वासियों को मुक्ति मिल सकती है तथा मच्छर व मलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है जोकि नालों की साफ़ सफाई न होंने से हर साल मलेरिया का प्रकोप बढ़ जाता है। उक्त समस्या से निबटने के लिए क्षेत्र के प्रधान व चेयरमैन से कहा गया है लेकिन कोई जबाबदेही नहीं है। इसीलिए आपको लिखना पढ़ रहा है.. उक्त समस्या का समाधान हो जोकि जनहित कल्याण में है।
अतः श्रीमान जी उक्त समस्या के निस्तारण में नाले द्वारा निकल रही दूषित ज़ल की गंदगी को भी नदी के किनारे बनी खाई को गहरा किया जाये और उसमें दूषित ज़ल को इकट्ठा किया जाये मगर नदी में दूषित ज़ल को न छोड़ा जाये। ऐसी व्यवस्था करने की कृपा करें।
आपकी अति विशेष महान कृपा होगी।
धन्यवाद,
दिनांक 5/05/2025
प्रार्थी
अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा समाजसेवी
ग्राम बीलपुर संजय कालोनी फतेहगंजपूर्वी, बरेली.
☎️9457961646

20
4337 views