
क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन, लोधी देवेंद्र सिंह ने फीता काटकर की शुरुआत
जसराना . विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक एका की ग्राम पंचायत भगनेर में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन जसराना के प्रसिद्ध समाज सेवी लोधी देवेंद्र सिंह जी (अध्यक्ष. लक्की ट्रस्ट अतुर्रा) ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, खिलाड़ी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समाजसेवी लोधी देवेंद्र सिंह जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा गांवों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का यह एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ मैच खेलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आयोजको ने देवेंद्र सिंह जी का जोरदार स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में स्थानीय टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष देवराज सिंह, डा. विजेंद्र लोधी, दिनेश लोधी भाजपा मंडल महामंत्री कमलेश लोधी, बृजेश लोधी, देवेंद्र लोधी विनय लोधी, विपिन लोधी , रजनेश लोधी, दिलीप लोधी उपस्थित रहे।