logo

अखिल भारतीय अन्त: कृषि विश्वविद्यालय खेल सम्मेलन -2025 का समापन व पुरस्कार वितरण माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या किया ।

आज, जनपद अयोध्या स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय (2 मई से 5 मई) ‘‘22वें अखिल भारतीय अन्तः कृषि विश्वविद्यालय खेल सम्मेलन 2025’’ का समापन समारोह में माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
‘‘इस खेलकूद महोत्सव में 24 राज्यों के 56 कृषि विश्वविद्यालयों/संस्थानों से 2 हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है, विश्वविद्यालय में इस खेल प्रतियोगिता में 40 प्रतिशत महिलाओं ने भी भाग लिया है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है...’’
इस अवसर पर कुलपति - डॉ बिजेंद्र सिंह जी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण - डॉ. देबाशीष नियोगी जी, प्रभारी खेलकूद - डॉ संजय पाठक जी उपस्थित रहे।

75
5726 views