
आसमान से आई आफ़त ने ली मासूम की जान
ग्राम पंडित पुरवा में आकाशीय बिजली गिरने से 9 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत, गांव में पसरा मातम
बहराइच, 5 मई 2025 — उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब खैरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंडित पुरवा, पिपरिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम बालक की जान चली गई। मृतक की पहचान विमल पुत्र राम सहारे, उम्र लगभग 9 वर्ष, के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब विमल गांव के बाहर खुले क्षेत्र में था और अचानक तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आकाशीय बिजली सीधे विमल पर गिरी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार नानपारा अंबिका प्रसाद अपनी राजस्व टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना खैरीघाट की पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बहराइच भेज दिया।
तहसील प्रशासन द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की गई है। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा आपदा राहत के अंतर्गत मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।