सुबह आमने-सामने तो ट्रैकों में हुई जबरदस्त टक्कर
आज सुबह बलिया से वाराणसी मार्ग मोहम्मदाबाद से पहले रघुवरगंज चट्टी पर जो नशपाती का गढ़ माना जाता है वहीं पर बलिया की तरफ से जाने वाल एक ट्रक और उसके आगे से ओवरटेक ट्रक करने में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक ड्राइवर का दाहिना पैर लगभग खत्म हो चुका है इस भीषण हादसे का सबसे बड़ा कारण गाड़ी ओवरटेक प्लस जो वहां नशपाती की मंडी लग रही है इसके वजह से जाम चल रहा है इसी के बीच 6:10 पर यह बड़ा हादसा हो गया सभी गांव वालों कि मदत से एक व्यक्ति उसी ट्रक के अंदर ही दाबा था उसको भी लोगों के माध्यम से बाहर निकाला गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया वहां से रेफर करके बेचू ट्रामा सेंटर उस व्यक्ति को पहुंचाया गया