logo

कुपोषण से बचने के लिए वितरित किया गया अनुपूरक पोषाहार

महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग इन्हें चना की दाल, रिफाइंड तेल और गेहूं की दलिया मुहैया कराता है। संविलयन विद्यालय कोदही में लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम और द्वितीय पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को तथा 7 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबिता पाठक और गीता द्वारा सोमवार को पोषाहार वितरित की गई। कार्यकत्री बबिता पाठक ने बताया कि धात्री और गर्भवती महिलाओं को 1 किलो चना की दाल, 1.5 किलो गेहूं की दलिया तथा 455 ग्राम रिफाइंड तेल दिया गया। जबकि 7 माह से 3 साल तक के बच्चों को 1 किलो दाल, 1 किलो दलिया तथा 1 पैकेट तेल और 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को आधा किलो दाल तथा आधा किलो दलिया वितरित की गई। शेष छूटे हुए को अगले कार्य दिवस में वितरित किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने महिलाओं और बच्चों को साफ सफाई से रहने तथा कुपोषण से बचने के लिए संतुलित आहार लेने की सलाह दिया।

30
1625 views