फर्जी पानी का भरा सैंपल
आज दिनांक 05/06/2025 को छिबरामऊ का एक व्यक्ति जो प्रोग्राम शादी में बनने वाले फर्जी पनीर के आर्डर को देने जा रहा था तभी उसको फूड इंस्पेक्टर की टीम ने किसई जगदीशपुर में पकड़ लिया। पनीर का सैंपल भरा और कागजी कार्य पूरा कर पनीर को नाली में फेंक दिया। पनीर वाले के लाख गिड़गिड़ाने पर भी टीम ने उसकी एक न सुनी। जनता के जीवन के साथ कोई खिलबाड़ नहीं करने देंगे ऐसी हिदायत दे कर चले गए।