logo

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने मिट्टी का नमूना लेकर नेशनल प्रोजेक्ट आन स्वाइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी (मृदा नमूना एकत्रीकरण) कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ के अंतर्गत माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने प्रभार जनपद अयोध्या के ग्राम अस्थाना (मिल्कीपुर) में श्री शिव बहादुर मिश्रा जी के खेत से मिट्टी का नमूना लेकर नेशनल प्रोजेक्ट ऑन स्वाइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी (मृदा नमूना एकत्रीकरण) कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित कृषक बंधुओं को मृदा परीक्षण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत से रूप से जानकारी दी।
खरीफ फसलों की बुवाई से पूर्व जनपद के प्रत्येक विकास खंड से 20 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत से 100 नमूने लिए जाने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, इन नमूनों के विश्लेषण परिणाम से किसानों को खरीफ की फसलों धान, मूंग, उर्द, अरहर, तिल इत्यादि प्रमुख बोई जाने वाली फसलों की उर्वरक संस्तुतियों से अवगत कराया जाएगा, जिससे संतुलित उर्वरक के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा सके तथा फसलों की लागत में कमी करते हुए आवश्यक पोषक तत्वों का प्रयोग कराकर अधिकतम उत्पादकता प्राप्त किया जा सके तथा इसके साथ ही खरीफ़ में दलहनी फसलों जैसे अरहर, उर्द आदि फसलों को लगाए जाने के लिए जागरूक किया गया जिससे दलहनी फसलों का आच्छादन बढ़ सके।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य कृषि विभाग के अधिकारी/वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

71
5934 views