logo

*12 वर्षीय अल्तमश की ईमानदारी पर हरदोई पुलिस को फ़क्र, एसपी जादौन ने किया सम्मानित* *हरदोई* । एक 12 वर्षीय बालक अल्त

👉👉👉 *12 वर्षीय अल्तमश की ईमानदारी पर हरदोई पुलिस को फ़क्र, एसपी जादौन ने किया सम्मानित*

👉👉👉👉 *हरदोई* ।
*एक 12 वर्षीय बालक अल्तमश पुत्र आलमगीर निवासी कटरा थाना टड़ियावां जनपद हरदोई को कस्बा टड़ियावां में रास्ते के किनारे एक पर्स पडा मिला,*
👉👉👉👉*जिसमें 16,020 रुपए एवं कुछ कागजात मौजूद थे। अल्तमश उपरोक्त द्वारा पर्स को थाना टड़ियावां पुलिस को दिया गया ।*
👉👉👉👉👉👉👇
*जिसके पश्चात थाना टड़ियावां पुलिस द्वारा पर्स में मौजूद कागजात से प्राप्त जानकारी के आधार पर पर्स को उसके स्वामी फैजान पुत्र आलमगीर निवासी बैठ थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड को सुपुर्द किया गया।*
👉👉👉👇👇
👉 *इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा अल्तमश उपरोक्त को उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।*

*न्यूज रिपोर्ट जिला मीडिया प्रभारी*
*शिवम कुमार अस्थाना*
*उत्तर प्रदेश*

0
35 views