
विकास भवन में डी पी आर ओ के संरक्षण में हो रही खुलेआम लूट~ शिव प्रकाश सिंह
सीतापुर मुंशी गंज में किसान मंच कार्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित संगठन पदाधिकारियों ने चर्चा के बाद अपने अपने विचार व्यक्त किए!राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है जब सत्ता पक्ष विधायक ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सामने साक्ष्य और प्रमाणों के साथ पुलिस विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा अगर मेरी शिकायत झूठी हो फिर मैं त्याग पत्र देने के लिए तैयार हूं!सोंचनीय प्रश्न है कि जब मिश्रिख से मौजूदा भाजपा विधायक रामकृष्ण भार्गव भ्रष्टाचार से इतना तृष्त है फिर आम जनमानस की क्या दशा होगी?सिंह ने कहा कि विकास भवन में ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां खुलेआम लूट न हो रही हो?साक्ष्य और प्रमाणों के साथ शपथ पत्र के माध्यम से की गई शिकायतों को लूट का जरिया बना कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है!डी पी आर ओ कार्यालय में स्थानांतरण से लेकर हर तरीके से धन उगाही की जा रही है!आंगनबाड़ी भर्ती में की गई लूट पर धरना प्रदर्शन व साक्ष्यों के साथ मुख्यमंत्री पटल पर पहुंचने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने भरी सभा में किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की प्रताड़ना के हर मुद्दे पर सभी किसान संगठन एक है!इसका खामियाजा जिम्मेदारों भुगतना होगा! जिला अध्यक्ष राकेश बाजपेई ने कहा बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मियों के विरुद्ध बगैर किसी कारण सेवा निवृत्त करना घोर अन्याय है! परिवार के भरण पोषण की समस्या और अब तक सेवा का ध्यान रखते हुए इन सभी बेचारों को इस समस्या से निजात दिलाई जाए!बैठक में महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्नी चौधरी,मंडल अध्यक्ष सरदार निर्भय सिंह,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीलम प्रजापति,विट्टो देवी,गायत्री देवी,हाशमी,शत्रोहन लाल,राम कुमार,राकेश कुमार,राम चन्द्र मौर्या, राम किशोर कनौजिया,आयुष, धर्मेन्द्र यादव,पप्पू ,मो० नफीस आदि पदाधिकारी उपस्थित थे!