logo

श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिशु भारती, कन्या भारती एवं बाल भारती का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

आगरा। दिनांक 5 मई 2025 को श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज आगरा में शिशु भारती, कन्या भारती एवं बाल भारती का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में बचपन से ही नेतृत्व क्षमता एवं जिम्मेदारी की भावना का विकास करना है।
विद्यालय में प्रतिवर्ष चुनाव प्रक्रिया एवं परीक्षा के आधार पर शिशु भारती, कन्या भारती तथा छात्र संसद का गठन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष चयनित छात्र सांसद, प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम सिंह ने शिशु भारती एवं बाल भारती की संकल्पना एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणों के विकास के साथ-साथ विद्यालय संचालन में सहयोग प्रदान करता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शैलेन्द्र कुमार दुबे (पूर्व संभाग निरीक्षक) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नरेश भाटी (सब इंस्पेक्टर, थाना एत्माद्दौला), श्री अरविंद पचौरी (धर्म जागरण जिला समन्वयक), श्री संजीव दौनेरिया (प्रबंधक) एवं श्री सतीश चाहर (उपाध्यक्ष) सहित अनेक गणमान्य अभिभावकगण उपस्थित रहे।
समारोह का सफल संचालन आचार्य श्री मुकेश कुमार गोला के निर्देशन में किया गया।

32
1304 views