भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष द्वारा गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया ओर इलाज भी किया
सेंधवा विधानसभा क्षेत्र भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष
डॉ रैलाश सैनानी
कल रात्रि में चाचरीया से सेंधवा की और जाते हुए रोड एक्सीडेंट में एक युवा की मोटर साइकिल एक्सिडेंट में मौत हो गए और एक घायल को खुद के वाहन से सिविल अस्पताल में लेकर गया वहां एक ही डॉ नाइट ड्यूटी कर रहे थे उसी दौरान घायल व्यक्ति बहुत गंभीर रूप से तड़प रहा था ड्रेसर टांके लगा रहा था जोकि मुझे उचित नहीं लगा मैने तत्काल उससे नीडल सुचर लिया और मैने खुद ने टांके लगाया मेरी शिक्षा का सही उपयोग यही हे ऐसा मुझे महसूस हुआ कि किसी तड़पते हुए व्यक्ति की मदद किया आज वह स्वस्थ हे ईश्वर से प्राथना हे वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए।ये कार्य बहुत सराहनीय कार्य किया ये होती समाज सेवा खुद की गाड़ी मै दुर्घटना हुवे लेके गए खुद ही उनके इलाज किया भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष द्वारा