logo

हिमाचल के सिरमौर जिला के उपमंडल पच्छाद के सराहां में कन्या स्कूल को मर्ज करने के विरोध में एसडीएम के मार्फ़त शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापम,

सराहां 5 मई
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहां में मर्ज करने को लेकर चल रही चर्चा को लेकर स्थानीय लोगो मे गहरा रोष है। इसी को लेकर आज एसएमसी की प्रधान शीतल शर्मा व किसान संघ खण्ड पच्छाद के अध्यक्ष व समाज सेवक विनोद शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से उनके प्रतिनिधि एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा से मिले व उनके द्वारा शिक्षा मंत्री को इस स्कूल के अस्तित्व से छेड़छाड़ न करने को लेकर एक ज्ञापन दिया।उनका मानना है कि उपमंडल पच्छाद की 34 पंचायतों के लोगो व आसपास के क्षेत्रों की छात्राओं को लाभान्वित करने वाला यह इकलौता विद्यालय है।इलाके के बहुत से अभिभावक है जो अपनी बेटियों को सह शिक्षा में नही पढ़ाना चाहते है।तो इसलिये इस कन्या विद्यालय को न केवल कन्या विद्यालय ही रहने देना चाहिये।बल्कि इसमें और सुधार करके कन्याओं के लिए छात्रा वास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जानी चाहिये।इस अवसर पर एसएमसी सदस्य रचना ठाकुर,रमा ठाकुर,सीता देवी,पूर्व एसएमसी प्रधान मोहन दत्त ,किसान संघ खण्ड पच्छाद के सदस्य राम किशन,रावत शर्मा, विनय शर्मा,वीरेंद्र ,परविंदर,अशोक शर्मा, शुभम,सौरभ सहित कई लोग मौजूद थे।

58
2982 views