
पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि , भारत तिब्बत सहयोग मंच, चित्तौड़ प्रान्त में 9 मई तक चलाएगी स्थापना दिवस कार्यक्रम।
कोटा 5 मई। भारत तिब्बत सहयोग मंच के स्थापना दिवस 5 मई सोमवार को चित्तौड़ प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द कौशल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में निर्णय लिया गया कि, मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होनें वाले कार्यक्रमों को 9 मई तक चित्तौड़ प्रान्त के सभी जिलों में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुये आतंकी हमले की दुखान्तकी के कारण सभी कार्यक्रम सादगी से आयोजित किये जायेंगे।
कौशल ने कहा कि मंच का मुख्य उद्देश्य भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति, तिब्बत की चीन से आजादी और हिमालय के पर्यावरण की सुरक्षा के लिए निरंतर जनजागरण एवं अन्य देशहित के कार्यक्रम भारत में रहने वाले तिब्बती समाज के बंधुओं को साथ लेकर निरंतर करते रहना है।
इस अवसर पर प्रांतीय प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया, अंता पंचायत समिति के प्रधान प्रखर कौशल, जिला टीम के पुरषोत्तम दाधीच,अरविन्द जौहरी, नरेन्द्र सिंह जादौन, हुकूमत सिंह झाला आदि मौजूद रहे।
मंच के चित्तौड़ प्रान्त के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना तिब्बत के निर्वासित धर्मगुरु दलाई लामा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में 5 मई 1999 में देवभूमि धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में हुई थी। उन्होंने बताया कि मंच के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को चितौड़ प्रान्त में 5 मई से 9 मई तक, मंच की जिला कार्यसमितियों सहित महिला, युवा, प्रबुद्ध एवं पर्यावरण विभागों के द्वारा विविध प्रकार के सेवा कार्यक्रमों को स्थानीय स्तर पर सादगी से आयोजित किये जायेंगे।
मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख सिसोदिया नें बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के निरंतर कठोर परिश्रम की बदौलत मंच की भारत के सभी प्रांतों में एवं जिलों में सक्रिय इकाइयां गठित हैं । इसके अतिरिक्त मंच ने महिला एवं युवा विभाग का गठन किया है। कार्य को और अधिक आगे बढ़ाने की दृष्टि से प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, पर्यावरण प्रकोष्ठ, विश्वविद्यालय प्रकोष्ठ एवं विदेश संपर्क प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत ही सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।
सिसोदिया नें बताया कि मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में मंच के प्रमुख कार्यों एवं उद्देश्यों के अतिरिक्त, नारी शोषण, बढ़ती जनसंख्या, धर्मांतरण, धर्मांधता, छुआछूत , दहेज, प्रदूषण, हिंसा, दंगे, अलगाववाद, गरीबी, अशिक्षा आदि से मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए भी मंच के कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करते रहते हैं।