
शतचंडी यज्ञ द्वारा प्राप्त होता है सुख समृद्धि एवं शांति ~ पंडित गोपीनाथ शास्त्री
शाहगंज , सुइथा कला क्षेत्र के ईशापुर ग्राम में शतचंडी पाठ चल रहा है आपको बता दे कि इस शतचंडी पाठ को लेकर भगवताचार्य व मानस कोकिल पंडित गोपीनाथ शास्त्री महाराज ने कहा कि शतचंडी पाठ करवाने से घर, ग्राम में सुख समृद्धि शांति के साथ ही पुत्र रत्न की भी प्राप्ति होती है उन्होंने एक श्लोक के माध्यम से बताया कि जहां एक तरफ सुख संपत्ति और पुत्र की प्राप्ति होती है वहीं दूसरी तरफ रोग व्याधि भी दूर होता है उन्होंने कहा कि शतचंडी पाठ करना बहुत ही पुनीत कार्य है और इसका जो भी यजमान होता है और जिस स्थान पर भी होता है वह धारा पुण्य की भाग हो जाती है आपको बता दे कि इस समय सुइथा कला के ईसापुर ग्राम में मुख्य यजमान नरेंद्र देव सिंह के निवास पर मानस कोल पंडित गोपीनाथ शास्त्री जी महाराज द्वारा शत चंडी पाठ का आयोजन किया जा रहा है पंडित अनिल तिवारी, पंडित केशव त्रिपाठी, पंडित राकेश मिश्रा, पंडित दिनेश पाण्डेय ,सुरेश चंद तिवारी, पंडित अनूप मिश्रा, पंडित अभय तिवारी के सहयोग से सत चंडी पाठ विधि विधान द्वारा संपन्न हो रहा है इस चंडी पाठ में नरेंद्र देव सिंह के परिवार के श्री प्रकाश सिंह, अखंड प्रताप सिंह, शीतला प्रसाद सिंह, शिव बहादुर सिंह, शिवनारायण सिंह, अमन सिंह, कृष्णा सिंह ,राघव सिंह माधव सिंह आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।