logo

डीएम साहिबा,यदि आपकी नजरे इधर भी होती इनायत,तो मेरा होता उद्धार


प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना आरोगधाम मंदिर का अधूरा निर्माण बना जानवरों के लिए तबेला,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं में सुमार की जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी योजना प्रधानमंत्री आरोग्य धाम मंदिर,क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवाही की हुई शिकार, जनपद बहराइच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के अंतर्गत आने वाला आरोग्य धाम मंदिर विगत कई वर्षों से अपने अधूरे निर्माण के कारण जंगलों और खंडहरों में तब्दील हो रहा है, करीब 2 वर्ष पूर्व उक्त आरोग्यधाम मंदिर का स्ट्रक्चर तो तैयार कर लिया गया,उसके बाद से आज तक उसमें फर्स,प्लास्टर व गेट तक नहीं लगा है,उसके आसपास के ग्राउंड जंगल,झाड़िया उग आई हैं,पवही ग्रामसभा वासी इस आस में है कि इसका जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा होगा और मुझे प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं ग्राम पंचायत स्थित केंद्र से प्राप्त होगी,किंतु स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की लचर रवैया से ग्राम वासियों को दूर तलक पूरी होने की संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं,
उक्त आरोग्यधाम मंदिर के संबंध में जब ग्राम वासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया यह निर्माण कार्य करीब 2 वर्ष से बंद पड़ा है और इसके ठेकेदार अपना एक-एक कर सामान लेकर चले गए हैं तब से यहां कोई नहीं आया है,और लोग आते हैं तो फोटो खींचकर चले जाते हैं, जानकारी के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक कैसरगंज को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ,

74
2228 views