logo

नगरा सारण के अफौर में जमीनी विवाद में हंसुआ घोंपकर किया जानलेवा हमला

अफौर में जमीनी विवाद में हंसुआ घोंपकर किया जानलेवा हमला

0405_अफौर में जमीनी विवाद में हंसुआ घोंपकर किया जानलेवा हमला

अफौर में जमीनी विवाद में हंसुआ घोंपकर किया जानलेवा हमला पीएमसीएच में चल रहा ईलाज भाई बहन की हुई गिरफ्तारी

नगरा सारण नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर गांव में शनिवार की रात जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हंसुआ से घोंपकर जानलेवा हमला कर दिया गया है ।उक्त घायल व्यक्ति 55 वर्षीय तेरस राम बताया जाता है ।घटना की प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच खेत में ही मक्का के बाल तोड़ने के दौरान हल्ला गुल्ला हुआ था ।उस वक्त परोस के लोगों ने दोनों को समझा कर शांत कराया। दोनों पक्ष फिर रात में आपस में भीड़ गए । उसी दौरान उसके पेट में हंसुआ घोंपकर घायल के दिया गया ।ग्रामीणों ने उसको अचेता अवस्था में सीएचपी नगरा में भर्ती कराया । डॉ उनकी स्थिति नाजुक देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर हॉस्पिटल से भी पीएमसीएच रेफर होने की बात बताई जा रही ।वह पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । उसकी पुत्री सबिता कुमारी ने घटना की लिखित प्रतिवेदन अपने पड़ोसी जीवट राम , उसके पुत्र बिक्की कुमार तथा उसकी पुत्री शोभा कुमारी को आरोपित करते हुए पुलिस को दिया । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त नामजद आरोपित भाई बिक्की कुमार और बहन शोभा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया गया । वही इस कांड में संलिप्त उन दोनों के पिता जीवट राम फरार हो गए । पुलिस उनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही करने की बात बता रही है ।घटना की जानकारी देते हुए थाना ध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि जमीनी विवाद दोनों के बीच पहले से चलते आ रहा है । पूर्व में भी दोनों के बीच मारपीट का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है ।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।

0
13 views